Tuesday 16 July 2013

How to make Green Apple And Pomegranate Jam recipe | हरा सेब का जैम | ग्रीन एप्पल एंड पॉमग्रेनेट जैम - Green Apple And Pomegranate Jam

          ग्रीन एप्पल एंड पॉमग्रेनेट जैम - Green Apple And Pomegranate Jam 

घर में बना हुआ स्वादिष्ट सेब का जैम बच्चे ब्रेड, केक स्लाइस या परांठे के ऊपर रख कर बड़े प्यार से खाना पसन्द करेंगे. सेब का जैम बनाना बड़ा ही आसान है. तो आइये सेब का जैम बनाये.
Green Apple And Pomegranate Jam
Jam

आवश्यक सामग्री - Ingredients For Green Apple And Pomegranate Jam
  • अनार का रस ( Juice ) 1 कप
  • ग्रीन ऐपल - 1  बीज रहित कटा हुआ 
  • अखरोट - 1/3 कप कटा हुआ 
  • कैस्टर शुगर / बारीक चीनी 1/3 कप
विधि - How to make Green Apple And Pomegranate Jam

अब आप सबसे पहले हरा  सेब को कट कर एक बर्तन में रख ले बीज के साथ , अब चीनी को भी बारीक़ पीस ले और अब अखरोट को भी काट कर एक बर्तन में रख लें । अनार का Juice निकाल कर एक कप में रख लें ।  अब आप एक नॉन स्टिक पैन ले उसे गरम करें, अब उसमें ऐपल और चीनी डालकर पकाएँ जब तक ऐपल पक कर गूदा बन जाए। अखरोट डालकर एक मिनिट तक भूनें। अब अनार का रस डालें और पकाएँ जब तक मिश्रण जैम जैसे हो जाए। आँच पर से उतारें और ठंडा होने दें। परोसें। 

No comments:

Post a Comment